Share

28 सितम्बर तक हो जाएगी नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण

जयपुर। राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती के अंतर्गत विज्ञापित 28 हजार शिक्षकों  की नियुक्ति एवं पदस्थापन के संबंध में राज्य सरकार द्वारा कैलेंडर जारी किया गया है।
शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की पहल पर इन नव चयनित शिक्षकों की नियुक्ति एवम पदस्थापन की कार्यवाही निर्धारित कैलेंडर के अनुसार आगामी 28 सितम्बर तक पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि शिक्षक भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा जो ऑनलाइन सूचनाएं भरी गई है, उनके आधार पर पंचायत राज नियमों के प्रावधानों के अन्तर्गत चयनित सूची एवं अन्तिम कट-ऑफ माक्र्स जारी किये गये हैं।
श्री देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विज्ञापित 28 हजार शिक्षकों के पदों के अंतर्गत विभिन्न विषयों के 27 हजार 672 पदों पर चयनित अध्यापक लेवल द्वितीय  अभ्यर्थियों की नामवार सूची विभागीय वेबसाइट पर  अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थियों की नियुक्ति के संबंध में जारी कैलेण्डर के अनुसार पदों पर नियुक्ति एवं पदस्थापन की वरीयता सूची का प्रकाशन 15 से 23  सितम्बर  तक किया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही होगी। जिला स्थापना समिति से अनुमोदन उपरांत   28 सितम्बर तक चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन की कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी।
यह भी पढ़े : 
बीकानेर न्यूज़ : वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लाल बाबा के सान्निध्य में डिजीटल गौरव रथ किया रवाना

About The Author

Share

You cannot copy content of this page