कोटा hellobikaner.com राजस्थान में कोटा के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कल राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) की परीक्षा में देने आया एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) केसर सिंह शेखावत ने बताया कि बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना तहसील के जालबेरी गांव निवासी अशोक कुमार विश्नोई सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर तहसील के अभ्यर्थी अरुण कुमार मीणा के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आज कोटा में दादाबाड़ी थाना क्षेत्र की। के घोड़े वाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा देने के लिए पहुचा था। उसने मूल अभ्यर्थी अरुण कुमार मीणा की जगह अपना फोटो चिपकाया हुआ था।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) से फर्जी अभ्यर्थी के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शिक्षा अधिकारियों के साथ में आज परीक्षा केंद्र के बाहर जांच के दौरान इस अभ्यर्थी को पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से प्रवेश पत्र, मूल अभ्यर्थी के फोटो, वोटर आईडी बरामद की है। पुलिस अब उस अभ्यर्थी को तलाश कर रही है जिसके स्थान पर यह परीक्षा देने आया था।