उदयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज यहां दोपहर में विधायकों की बैठक लेंगे। राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर एकजुट रहने एवं सेंधमारी से बचाने के लिए कांग्रेस एवं उसके समर्थित विधायकों को यहां ताज अरावली रिसोर्ट में ठहराया गया हैं और गहलोत दोपहर में इन विधायकों की बैठक लेंगे।
बताया जा रहा है कि बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति और विधायकों की समस्याओं एवं उनके सुझाव आदि पर विचार विमर्श होगा। उल्लेखनीय है कि रिसोर्ट में कांग्रेस एवं उसके समर्थित लगभग सभी विधायक उदयपुर पहुंच गये हैं और राज्यसभा चुनाव के एक दिन पहले तक उदयपुर में रहेंगे।
हालांकि निर्दलीय बलजीत यादव अभी उदयपुर नहीं पहुंचे और मुख्यमंत्री के सलाहाकार संयम लोढ़ा भी आज उदयपुर पहुंचेंगे। इसके अलावा पूर्व में सरकार का समर्थन कर चुके भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायक भी अभी उदयपुर में नजर नहीं आ रहे हैं।