झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनूं शहर में आवारा घूमने वाले पशुओं को दोनों वक्त रोटी देने के लिए एक अनूठा बैंक शुरू किया गया है। इसके संचालक देवकीनंदन कुमावत ने आज बताया कि यह रोटी बैंक आम लोगों के सहयोग से संचालित किया जाएगा।
शहर में आवारा घूमने वाले पशुओं को दो वक्त रोटियां खिलाई जाएगी। कुमावत ने बताया कि कोतवाली थाने के सामने पुराना बस स्टैण्ड पर रोटी बनाने के लिए किचन की शुरुआत की गई और इसके लिए रोटी बनाने की मशीन भी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि रोटी बैंक के कार्यकर्ता घर-घर घूमकर पशुओं को चिह्नित करेंगें। हर दिन सुबह और शाम शहर में घूमने वाले पशुओं को रोटियां खिलाई जाएगी। यह बेहतर प्रयास है। इससे पशुओं को पौष्टिक आहार मिल सकेगा। संचालक ने बताया कि लोग अपने विशेष दिन एवं विशेष अवसर पर भी गायों के लिए रोटियों की व्यवस्था करा सकेंगे। इससे बेसहारा घूम रहे गोवंश की सेवा हो सकेगी।