अजमेर। राजस्थान में राज्य आपदा प्रतिसाद बल SDRF मानसून के मद्देनजर सक्रिय हो गया है और इससे जुड़े राहत प्रदाता जवान पूरे प्रदेश में भेजे जा रहे है। अजमेर के एतिहासिक आनासागर झील पर आज बल की ओर से राहत एवं बचाव का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आपदा से प्रभावित लोगों को आनासागर से बचाने और राहत एवं बचाव के साथ उन्हें चिकित्सा सुविधा देने का प्रदर्शन किया गया।
बल के सेनानायक IPS पंकज चौधरी ने मानसून सत्र के इस सालाना निरीक्षण को बारीकी से परखा और जवानों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार से मानसून को देखते हुए 18 जून को एक आदेश निकलने के बाद बल के 502 जवान पूरे राजस्थान में सुपरवाइजर के साथ 25 जून तक तैनात कर दिये जायेंगे।
जो तीन महीने तक तैनात रहकर प्राप्त सूचना के आधार पर बाढ़ एवं वर्षा के पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम करेंगे। आज के अजमेर में किए गए प्रदर्शन के बारे में उन्होंने बताया कि इससे जवान की कार्यक्षमता और संसाधनों की कुशलता का पता चलता है। चौधरी ने निरीक्षण के दौरान प्रदर्शन के अलावा तैराकी अभ्यास, रैस्क्यू बोट हैंडलिंग आदि को भी परखा ।