Budget 2022

Share

जयपुर hellobikaner.in केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट Budget2022 पेश किया। बजट पेश करने के बाद अलग-अलग पार्टी से अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी, आईए जानते है किस नेता ने क्या प्रतिक्रिया दी ….

सबसे पहले राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बजट पर कहा है की यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेब भरने वाला एवं आम आदमी, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट साबित होगा।

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की …

राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा की “केंद्रीय बजट महंगाई सहित-रोजगार रहित बजट है। किसानों की अनदेखी- MSP बजट में कमी, रक्षा बजट में कमी, गरीबों की जेब में पैसा नहीं, बेरोजगारों के लिए रोडमैप नहीं, देश पर कर्ज में बेतहाशा वृद्धि, वित्तीय घाटा बेलगाम, सभी तरह के निवेश में कमी। सरकार को कोरोना काल के बाद एक ऐसा बजट पेश करना चाहिए था, जहां मध्यम वर्ग, छोटे दुकानदार, छोटे व्यवसाय की मदद के लिए संसाधन और पैसा उपलब्ध कराती। इस बजट के द्वारा महंगाई और बेरोज़गारी को कम करने के लिए ठोस कदम नहीं दिए गए हैं।

हमने टैक्स नहीं बढ़ाया। एक भी पैसा अतिरिक्त टैक्स के द्वारा कमाने की कोशिश नहीं की। पिछली बार प्रधानमंत्री का आदेश था कि घाटा कितना भी हो, महामारी में जनता पर टैक्स का बोझ नहीं डालना। इस बार भी वही निर्देश थे: इनकम टैक्स से संबंधित सवाल पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा की हमें पूर्ण विश्वास है कि सभी 135 करोड़ भारतीयों के समग्र विकास को समर्पित यह बजट एक संपन्न भारत की आधारशिला रखकर कोरोना के कारण आई विपदाओं से निपटने में सहायक सिद्ध होगा।

बजट में बेरोज़गारी, कृषि क्षेत्र के बारे में कुछ नहीं है। बजट में है क्या? आम नागरिक को बजट में कौनसी राहत दी गई है। बड़े-बड़े उद्योगपतियों को इससे लाभ होगा: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ, देवास

अगले 5 साल में MSMEs को लगभग 6,000 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। गरीबों के लिए अतिरिक्त 80 लाख घर बनाए जाएंगे। इसके लिए बजट में 48,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए 1,500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है: भाजप के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

यह दिशाहीन बजट है। सब लोग सोच रहे थे कि किसान, मज़दूरों को कुछ मिलेगा लेकिन कुछ नहीं है। बजट में किसानो की आय को दोगुनी करने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। बजट में नौजवानों और बेरोज़गारों के लिए कुछ नहीं है: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर
वैश्विक तंगी और आर्थिक तंगी के बीच में आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने वाला बजट पेश किया गया है। बजट में सभी के हितों का ध्यान रखा गया है: केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी

About The Author

Share

You cannot copy content of this page