जयपुर। राजस्थान पुलिस में 5 हजार 390 कानिस्टेबल पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया जारी है। विभाग की सजगता से परीक्षा के दौरान हाईटेक तरीके से नकल एवं छद्म-रूपण के कई प्रकरण सामने आने के पश्चात पूरी व्यवस्थाओं की पुलिस मुख्यालय में मंगलवार 20 मार्च, 2018 को पुलिस संस्थापन बोर्ड की बैठक के दौरान समीक्षा की गई। गहन विचार विमर्श के पश्चात पाया गया कि परीक्षा प्रक्रिया दूषित हो चुकी है तथा इस परीक्षा की विश्वसनीयता भंग हो चुकी है। अतः वर्तमान प्रक्रिया को आगे जारी रखना उचित नहीं होगा। पुलिस महानिदेशक, राजस्थान पुलिस द्वारा बोर्ड की इस अनुशंसा को स्वीकार करते हुए प्रक्रियाधीन कानिस्टेबल भर्ती को रद्द किए जाने का निर्णय लिया गया है। राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2017 निरस्त कर दी गई है। सिपाही भर्ती मे परीक्षा ऑनलाइन सिस्टम हैक होने के बाद लगातार उठ रहे सवालों को लेकर डीजीपी ओपी गल्होत्रा ने मंगलवार को मीटिंग में भर्ती रद्द करने का फैसला लिया। बता दें कि 5359 पदों पर कांस्टेबल भर्ती होनी थी। कांस्टेबल की नई भर्ती प्रक्रिया यथाशीघ्र प्रारम्भ की जाएगी तथा विभाग का प्रयास रहेगा कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आवेदन किया है उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता ना हो। राज्य सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणानुसार कांस्टेबल की अतिरिक्त रिक्तियों का समावेश भी नई विज्ञप्ति में किया जाना प्रस्तावित है। कानिस्टेबल की नई भर्ती प्रक्रिया यथाशीघ्र प्रारम्भ की जाएगी तथा विभाग का प्रयास रहेगा कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आवेदन किया है उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता ना हो। राज्य सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणानुसार कानिस्टेबलों की अतिरिक्त रिक्तियों का समावेश भी नई विज्ञप्ति में किया जाना प्रस्तावित है।