Share

जयपुर hellobikaner.com राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा -2018 गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम में कनिष्ठ अनुदेशकों के विभिन्न वर्गों के कुल 213 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

बोर्ड सचिव डॉ. मुकुट बी. जांगिड ने बताया कि कनिष्ठ अनुदेशकों के विभिन्न वर्गों के  अन्तर्गत कोपा में 26, इलेक्टि्रशियन  में 57, फिटर में 35, वेल्डर मे 39, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक मे 14, मैकेनिक डीजल इंजन मेंं 15, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कण्डीशनर में 12 एवं वायरमेन में 15 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया  गया है।

उन्होंने बताया कि विस्तृत परीक्षा परिणाम एवं अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in  पर प्राप्त की सकती  है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page