आवरा पशु राजस्थान के कई राज्यों में बड़ी समस्या बन कर सामने आ रही है। आवरों पशुओं से आए दिन लोगों के घायल या मौत की खबरें सामने आती रहती है। आवरा पशुओं की संख्या दिन-ब-दिन राजस्थान में बढ़ती ही जा रही है। इस पर सरकार द्वारा कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है। राजस्थान के सीकर में लोसल के वार्ड 14 में एक अजीब किस्सा सामने आया है एक आवारा सांड दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया। इस अजब घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए लो उत्साहित नजर आ रहे थे।
कैसे चढ़ा सांड दो मंजिला मकन की छत पर
हुआ कुछ यूं कि लोसल के वार्ड १४ में बड स्टेण्ड के पास दो मंजिला मकान में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। रात को मकान का मुख्य दरवाजा खुला रह गया फिर क्या था आवारा सांड सीढिय़ों से होता हुआ दो मंजिला मकान की छत पर जा पहुंचा। दो मंजिला मकान में रहने वाले लोगों को तो पता ही नहीं चला लेकिन जब आस-पास के लोगों की नजर उस मकान की छत पर गई तो लोगों ने मकान में रहने वाले नागरिकों को इसकी जानकारी दी।
क्रेन की मदद से उतारा गया
सांड को मकान से अब नीचे कैसे उतारा जाए। जिन सीढिय़ों से वो उपर चढ़ा वहां से उसको नीचे उतारना बड़ा ही मुश्किल काम बन गया था। नगर पालिका प्रशासन को इसकी सूचना दी गई तथा मौके पर पशु चिकित्सक भी आ गए। पशु चिकित्सकों ने सांड को बेहोशे करने वाले वाला इंजेक्शन लगाया और फिर रस्सों से बांधकर क्रेन की मदद से सांड को नीचे उतारा गया।