hellobikaner.in

Share

श्रीगंगानगर hellobikaner.in मुख्यमंत्री की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा संख्या 62 की अनुपालना में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) श्रीगंगानगर चरणजीत कौर ने सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को लिखा है कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में अधिक से अधिक खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करवाया जाए।

 

इसके लिए उन्होंने सभी प्रधानाचार्य व शारीरिक शिक्षकों को इसके लिए लिखा है रजिस्ट्रेशन एक मोबाइल नंबर से एक ही खिलाड़ी का होगा व इसमें आयु की कोई बाध्यता नहीं है, किसी भी आयु वर्ग का खिलाड़ी इसमें भाग ले सकता है।

 

जिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 सितंबर है, इसके बाद किसी भी खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। वह बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकता। रजिस्ट्रेशन के लिए प्ले स्टोर से ‘आरजीओके‘ डाउनलोड करना है। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदानों को भी तुरंत सही करने व उसकी रिपोर्ट तुरंत मुख्यालय को भिजवाया जाए। ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तरीय आयोजन को लेकर जिला कलक्टर ने विगत दिनों बैठक आयोजित कर जिले के सभी एसडीएम और विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए थे।

 

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के 6 खेलों का आयोजन संभवत नवंबर माह में ग्राम पंचायत,  ब्लॉक और फिर जिला स्तरीय पर किया जाना है। ग्राम पंचायत स्तर पर 2 दिन, ब्लॉक स्तर पर 4 दिन, जिला स्तर पर 2 दिन और राज्य स्तर पर 4 दिन इन खेलों का आयोजन होना है। तारीखों की अभी घोषणा नहीं हुई है।  इन 6 खेलों में कबड्डी, खो खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल, शूटिंग वॉलीबॉल (बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट, हाँकी खेलों को शामिल किया गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page