Share

जयपुर hellobikaner.com जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आज तड़के राजस्थान के झुंझुनू जिले के सूबेदार राजेंद्र प्रसाद सहित तीन जवान शहीद हो गए।

 


राजेंद्र प्रसाद (48) झुंझुनू जिले के मालीगांव के रहने वाले थे। 16 जुलाई को ही वह छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी पर गए थे। वह नवंबर में होने वाली अपनी बेटी की शादी में घर आने वाले थे। इस बीच उनके शहीद होने की खबर परिवार वालों को मिली है।

 


राजेन्द्र प्रसाद वर्तमान में जम्मू कश्मीर के राजौरी जिला स्थित परगल में तैनात थे। गुरुवार तड़के दो आतंकवादी आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षा में मौजूद संतरी ने उन्हें ललकारा तो आतंकियों ने फायर कर दिया। दोनों तरफ से गोली बारी हुई। जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

 


डिफेंस पीआरओ लेफिटनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के अनुसार शहीद होने वालों में झुंझुनू के मालीगांव निवासी सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, तमिलनाडु के मदुरै जिले के थुमाकुंडू के राइफलमैन लक्ष्मणन डी और हरियाणा के फरीदाबाद स्थित चांदपुर गांव के राइफलमैन मनोज कुमार शामिल हैं।
हमले के बाद जिला पुंछ में एलओसी से सटे इलाकों में अलर्ट जारी किया गया।


राजेन्द्र प्रसाद की दो बेटियां और एक बेटा है। उनकी पत्नी तारामणी अपनी दो बेटियों प्रिया, साक्षी तथा बेटे अंशुल भाम्बू के साथ गांव में रहती हैं। शहीद के भतीजे विजेंद्र ने बताया कि राजेन्द्र 16 जुलाई को ही छुट्टी काट कर ड्यूटी पर गए थे। नवम्बर में बेटी की शादी के लिए आने वाले थे। अब उनके शहीद होने की सूचना आई है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी परवेज हुसैन ने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर शुक्रवार को झुंझुनू पहुंचेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page