Share

जयपुर hellobikaner.in  राजस्थान में आज कोरोना के रिकॉर्ड 16 हजार 89 नए केस मिले। जबकि 121 मौतों के नए आँकड़े ने बेचैनी बढ़ा दी है। जयपुर में सबसे ज़्यादा 3289 मरीज मिले। राजस्थान की चिंताएँ यह हैं कि यहां कोरोना का काला धुआँ गांवों में पसर गया है। सभी 33 जिलों में रोज मौत-मरीजों के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं।

 #COVID19 के राजस्थान में कुल मामले: 5,46,964 सक्रिय मामले: 1,55,182
चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि राज्य में तीन माह पूर्व ऑक्सीजन की खपत लगभग 6500 सिलेंडर प्रतिदिन थी जो वर्तमान में बढ़कर 31 हजार 425 सिलेंडर प्रतिदिन हो गई है। उन्होंने बताया कि इस अप्रत्याशित मांग को पूरा करने के लिए राज्य सरकार भरसक प्रयास कर रही है।
चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि ऑक्सीजन के प्रबन्ध के लिए राज्य सरकार ने युद्ध स्तर पर प्रयास किये है। आपात हालात को देखते हुए जामनगर (गुजरात) से ऑक्सीजन टैंकरों की वायु मार्ग (Air Lifting) से आपूर्ति की गई है। साथ ही राज्य में 1000 सिलेंडर प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का अलवर जिले में नया संयंत्र लगाया गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page