अलवर, hellobikaner.in राजस्थान के अलवर जिले में शनिवार रात को आए अंधड़ में टीनशेड गिरने से नंगली दलालपुर गांव के 30 साल के युवक की मौत हो गई। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया। सदर थाना पुलिस ने बताया कि नंगली दलालपुर गांव में एक निजी कम्पनी में काम करने वाला सुनील कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था।
शनिवार की रात को खुद के घर में बने टीनशेड के नीचे खड़ा था। उसी समय आए तेज अंधड़ में टीनेशड़ उखड़ गया। तेज अंधड़ से टीनेशड का पिलर उसके ऊपर गिर गया। उसके सिर पर भी चोट लगी थी। उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर आए तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिले में बीती रात को तेज अंधड़ आया। कई जगहों पर अंधड़ का असर अधिक देखने को मिला। कहीं तेज हवा चली। कुछ जगहों पर हल्की बारिश और चने के आकार के ओले भी गिरे। कई जगहों पर छोटे पेड़ गिरे। बिजली का तार भी टूटने की सूचना है। लेकिन जलालपुर के अलावा कहीं से कोई बड़ी हानि नही हुई। मौसम बदलने से गर्मी से काफी राहत मिली है। रविवार को सुबह से गर्मी का असर कम है। कहीं बारिश होने से भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है।