जयपुर hellobikaner.in प्रदेश में एक बार फिर बारिश के आसार बन रहे है। मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी।
राजस्थान में बारिश होने की सूचना देते हुये मौसम विभाग ने बताया की बारिश का यह दौर 7 जनवरी तक बने रहने की संभावना जताई है। 5 जनवरी को इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर रहेगा। राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना बन रही है ।
मौसम विभाग ने बताया की यह विक्षोभ पाकिस्तान क्षेत्र से आ रहा है इसलिए सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर में देखने को मिलेगा। 5 जनवरी से इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। इससे आधे से ज्यादा राजस्थान में बारिश और कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं। इस सिस्टम का असर उदयपुर संभाग में थोड़ा कम देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने मावठ, ओले गिरने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र जयपुर ने अजमेर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों की मंडियो में धान को भीगने से बचाने की सलाह दी है। इसके अलावा रवि की फसलों में सिंचाई और किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव कुछ समय के लिए रोकने को कहा है।
#प्रैस_विज्ञप्ति: 02 जनवरी, 2022
राज्य में आगामी दिनों में सक्रिय #पश्चिमी_विक्षोभ से #बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी। @DDNewsRajasthan @AgrDir @RajCMO @KatariaLalchand @airnews_jaipur @IMDJaipur pic.twitter.com/nS1wVQzQOH— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) January 2, 2022