hellobikaner.in

Share

श्रीगंगानगर hellobikaner.in परचून की दुकान करने वाले रामचंद्र को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने राहत पहुंचाई है। डाॅ. एस. एस. टांटिया एमसीएच एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हाॅस्पिटल) में निःशुल्क सफल ओपरेशन के बाद वह और उनका पूरा परिवार प्रसन्न है।

अनूपगढ़ तहसील के गांव 4 एलएम के इस 25 वर्षीय युवक के दिल में जन्म से छेद था, इस वजह से बहुत परेशानी थी और हर समय अनिष्ट की आशंका रहती थी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रामचंद्र के लिए वरदान सिद्ध हुई है और अब जाकर समस्या का समाधान हुआ है।

शादीशुदा रामचंद्र के परमानंद और भावना नाम के दो बच्चे हैं, पिता खेतिहर मजदूर हैं। आर्थिक रूप से परिवार की स्थिति कमजोर है। मरीज के बहनोई कृष्णगोपाल ने खुशी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जरूरतमंदों के लिए बहुत बड़ा सहारा है। उन्होंने हाॅस्पिटल की टीम की तारीफ भी की और बताया कि कैसे इतना बड़ा ओपरेशन बिना किसी खर्चे के अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सुविधावालों के चलते बड़ी सुगमता से हो गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page