hello bikaner

Share

जयपुर Hellobikaner राजस्थान में इन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जिलों में कुछ दिन पहले हुई बारिश का असर आस-पास के जिलों पर भी दिखाई दे रहा है। कोहरा और ठंडी हवाओं का दौर सुबह से लेकर रात तक चलता नज़र आ रहा है।

बारिश का दौर तो रूक गया है लेकिन कई जिलों में तापमान गिरावट होने के कारण ठंड कायम है। दिन के मुक़ाबले रात में तापमान ज्यादा कम हो रहा है। जिससे सुबह की शुरुवात कोहरे या ठंडी हवा से हो रही है। ऐसा कई दिनों तक चल सकता है।

बीकानेर की बात करें तो बीती रात तापमान मात्र पांच डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के पूर्वी क्षेत्रों में आज से जबरदस्त कोहरा और ठंडी हवाओं के साथ शीतलहर कायम रहेगी। यही हाल राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्रों का रहने वाला है। मौसम विभाग ने किसानों से अपील की है की 13 जनवरी तक अपनी फसलों को बचाए रखें।

विभाग के अनुसार प्रदेश में हुई बारिश की वजह से कई दिनों तक कोहरा और शीतलहर राजस्थान में कायम रहेगी। आज 11 जनवरी को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर के कुछ भागों व कोटा संभाग में कंही-कंही घना कोहरा दर्ज किया गया है। सबसे कम न्यूनतम तापमान पश्चिम राज में 5.0 डि.से. बीकानेर व पूर्वी राज. में करौली AWS 3.0 डि., सीकर 3.5 डि. से. दर्ज किया गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page