Share

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के नीमराणा उपखण्ड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दाधिया गांव मे आर्स कन्या गुरूकुल महाविद्यालय की गायब हुई तीन छात्रायें कपास के खेत में मिल गई।
थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक ने आज बताया कि सातवीं कक्षा में अध्ययनरत ये छात्राऐं कल सुबह महाविद्यालय परिसर से अचानक गायब हो गई। ग्रामीणों की मदद से तलाशने पर शाम को वे कपास के खेत में मिल गई। छात्राओं का कहना है कि गुरुकुल में उनका मन नहीं लगता इसलिए वे इसके बाहर निकल गई। प्राचार्या प्रेमलता यादव ने बताया कि गुरूकुल की सातवीं कक्षा की छात्रा सुदीपा, विनिता एवं आरती जो झारखंड की रहने वाली है और एक महीने पूर्व अपनी अन्य तीन सहेलियों के साथ गुरूकुल से भागने का प्रयास किया था। जिस पर उनके परिजनों ने गुरूकुल में ही पढाने के फैसले के साथ उन्हें दाधिया गुरूकुल मे ही छोड दिया गया था। उन्होंने बताया कि ये तीनों छात्रायें सुबह पांच से छह बजे दैनिक क्रियाओं के समय के बाद छह बजे व्यायाम की घण्टी बजने पर एकत्र हुई गुरूकुल की छात्राओं में ये तीनों नहीे आने पर पहले उन्हें आश्रम में खोजा गया। काफी प्रयास के बावजूद उनका कोई पता नहीं चलने पर उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page