hello bikaner

hello bikaner

Share

चुरू/सादुलपुर (मदनमोहन आचार्य ): भारतीय जनता पार्टी की कदावर नेत्री एवं वार्ड संख्या 33 की नवनिर्वाचित पार्षद ललिता पूनियां के अलावा भाजपा की पूजा पूनियां जो वार्ड संख्या 36 से पार्षद है तथा वार्ड संख्या 39 से पार्षद सुगरा बानो ने भाजपा को छोड़कर विधायक डॉ.कृष्णा पूनियां के निवास स्थान पर कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।

विधायक डॉ.कृष्णा पूनियां ने दावा किया है कि उनके पास 26 पार्षद है तथा नगरपालिका में कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष सतीश पूनियां, नगर अध्यक्ष पवन सैनी, ओबीसी प्रकोष्ठ महामंत्री सीताराम प्रजापत, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष करतार टांडी, हाजी सुलेमान, प्रताप ठेकेदार, नसीम कुरैशी, इमरान खींची, अमीलाल श्योराण, नाहरसिंह, लूणकरण मोदी, चरणसिंह, प्रमोद पूनियां आदि उपस्थित थे।

बीकानेर : तीन निर्दलियों ने दिया भाजपा को समर्थन, अब महापौर के लिए …

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page