Share

हैलो बीकानेर,। लोकायन संस्थान बीकानेर तथा बीकानेर पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोज्य राजस्थान कबीर यात्रा 2016 का आगाज आज सायंकाल 6 बजे वेटरिनेरी विश्वविद्यालय परिसर स्थित दीवाने-आम में प्रख्यात उर्दू दास्तानगो अंकित चड्ढा की संत् कबीर के जीवन पर आधारित दास्तानगोई ‘दास्तान ढाई आखरÓ, मालवा के प्रसिद्ध लोक वाणी गायक कालूराम बामनिया और बीकानेर के प्रसिद्ध सूफी गायक मुख्त्यार अली की प्रस्तुतियों के साथ होगा। कबीर-यात्रा का विधिवत उद्घाटन केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, लोकायन अध्यक्ष महावीर स्वामी एवं प्रायोजक नरसी कुलरिया करेंगे।

promotion-banner-medai-04
राजस्थान कबीर-यात्रा के निदेशक गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि यात्रा का समारंभ-सत्र सवेरे 11 बजे गंगाशहर बीकानेर आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान स्थित नैतिकता का शक्ति-पीठ स्थल पर आयोजित होगा जिसमें राजस्थानी के स्वनामधन्य साहित्यकार पद्मश्री डॉ. चन्द्रप्रकाश देवल आचार्य श्री महाश्रमण की आज्ञानुवर्ती शिष्या बहुश्रुत साध्वी कनक श्री जी के पावन सान्निध्य में ‘राजस्थानी में कबीर एवं आचार्य तुलसी की व्याप्तिÓ पर व्याख्यान देंगे। व्याख्यान के उपरान्त डॉ.देवल उपस्थित श्रोताओं के साथ एक परिसंवाद भी करेंगे।
इस यात्रा के संयोजक रंगकर्मी जयदीप उपाध्याय ने जानकारी दी कि राजस्थान कबीर-यात्रा 2016 में पंजीकृत देश-विदेश के लगभग दो सौ यात्री बीकानेर पहुँच चुके हैं। यात्रा उद्घाटन के अगले दिन 12 नवंबर को अपने पहले पड़ाव में श्रीडूंगरगढ़ पहुँचेगी जहां सायंकाल 7 बजे कस्बे के पुराने बस-स्टैंड के पीछे स्थित मैदान में यात्रा के अन्तर्गत कच्छ (गुजरात) के मावजी भाई, बेंग्लोर की शबनम बिरमानी एवं विपुल रिखी, दिल्ली के हरप्रीत सिंह तथा बीकानेर के अली-गनी भाई समेत अन्य सुप्रसिद्ध सूफी और कबीर-वाणी गायक अपनी संगीतमयी प्रस्तुतियां देंगे।
लोकायन के संस्थापक कृष्णचन्द्र शर्मा के अनुसार इसके पश्चात यात्रा दिनांक 13 नवंबर को राववाला, 14 नवंबर को श्रीकोलायत तथा 15 नवंबर मूलवास नोखा में पड़ाव करते हुए 16 नवंबर को पुन: बीकानेर पहुंचेगी। इस दिन संध्याकाल बीकानेर स्थित जूनागढ़ किले में शास्त्रीय गायक पद्मश्री मधुप मुदगल तथा सुप्रसिद्ध कबीर-वाणी गायक पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया की संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ यात्रा पूर्ण होगी। यात्रा के कार्यक्रम स्थलों पर प्रतिदिन सायंकाल 6 से 7 बजे के दौरान कबीर प्रोजेक्ट, बेंग्लोर द्वारा निर्मित तथा शबनम बिरमानी द्वारा निर्देशित कबीर-आधारित फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। यात्रा के साथ-साथ फोटोग्राफरों एवं चित्रकारों के चित्रों की प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page