hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,       जयपुर। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले कुछ दिनों ताक गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे है। अगले तीन-चार दिनों तक मौसम का मिजाज बदला बदला रहेगा। धूल भरी आंधी के साथ कई क्षेत्रों में बारिश की संभवाना बनी हुई है।

 

 

 

 

राजस्थान में लगभग सभी स्थानों पर 18 मई तक मेघगर्जन और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने सभी संभागों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

 

 

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अभी दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने के कारण प्रदेश के मौसम को पलट दिया है। इससे तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी होगी। कुछ स्थानों पर तापमान औसत से भी नीचे जाने की संभावना है।

 

 

विभाग के अनुसार इसका असर 9 मई से 20 मई तक रहेगा। विभाग ने बीकानेर, अजमेर, जोधपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी कर दिया है। इन संभागों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।

 

 

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, करौली, धौलपुर, सीकर, चूरू, नागौर, जैसलमेर, बीकानेर, दौसा, भरतपुर, जयपुर, अलवर जिलों में तथा इसके आस-पास वाले क्षेत्रों में धूल भरी आंधी के साथ अचानक तेज हवाएं और हल्की मध्यम बारिश होने की संभवना है।

 

 

मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है। कुल मिलाकार प्रदेश में मंगलवार से लेकर अगले तीन दिनों तक आंधी, तेज हवाओं के साथ बारिश आसार रहेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page