बीकानेर (हेल्लो बीकानेर)। बीकानेर नगर की स्थापना के अवसर पर ‘डोर बांध किन्ने री मन ने मुलक घुमाओ रे’ गीत जन-जन की जुबां पर चढ़ गया है। आरआर क्रिएशन, अवर ट्रेडिशन, हरीश बी. क्रिएशन पर यू ट्यूब के माध्यम से जारी इस गीत को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा है।
रामसहाय हर्ष के निर्देशन में फिल्माए इस गीत के संगीतकार जयकिशन भादाणी और संपादन येशुदास भादाणी का है। गीत और स्वर हरीश बी.शर्मा का है।
इस राजस्थानी गीत में बीकानेर की कला, संस्कृति, परम्परा और इतिहास को समेटा गया है। गीत के बोल और लयकारी के साथ-साथ संगीत भी कर्णप्रिय है, जिसे बेहतरीन लोकेशन पर हुए फिल्मांकन ने और अधिक आकर्षक बना दिया है।
प्रस्तुति की सह-निर्देशक निकिता हर्ष हैं। कैमरा विशाल बोहरा, प्रोडक्शन कंट्रोलर राजेश के ओझा, विकास शर्मा, तुषार व्यास हैं। तकनीकी सहयोग रामाकांत हर्ष और मनोज सुथार का है।
आखाबीज के अवसर पर आज मंगलवार को इस गीत को यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।