हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहन आचार्य, hellobikaner.com सादुलपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. के कृषको के लिए समर्थन मूल्य पर चलाये जा रहे खरीद केंन्द्र का राजफैड की प्रबंध निदेशक उर्मिला राजौरिया आई. ए.एस. निरीक्षण करने के लिए राजगढ कृषि उपज मंडी आई जिनका समिति अध्यक्ष ने गुलदस्ता देकर साल उढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
समिति निरीक्षण में प्रबंध निदेशक ने समिति में खरीद कार्य खाद बीज व्यवसाय एम.डी.एम कार्य को अति उतम बताया। उन्होंने कहा कि राजफैड से समिति को जो भी सहायता मिलनी चाहिए निरन्तर मिलती रहेगी कृषकों को समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद का भुगतान 10 दिवस में किया जा रहा है।
प्रबंध निदेशक के साथ राजफैड के जनरल मैनेजर अमित शर्मा आई.टी. सैल के पवन कुमार ओझा, चूरू को-ऑपरेटिव बैक के प्रबन्ध निदेशक मदनलाल शर्मा, एवं उपरजिस्ट्रार संदीप शर्मा थे। समिति के संचालक मंडल के सदस्यों ने सभी का मार्ल्यापण कर स्वागत किया जिसमें अमरसिंह सांगवान, वरिष्ठ पत्रकार मदन मोहन आचार्य धर्माराम सहारण, ताराचंद मीणा, घासीराम बेनीवाल, मीरसिंह रेडू, रणसिंह फौजी, शंकरलाल लेगा, महेन्द्र लेगा, इकबाल, गोविंदराम जांगिड, बलवान, सुनिल, महावीर सहारण, भूपसिंह, सुरेन्द्रसिंह, छोटूराम, हितेश जैन, राकेश कुमार, आजाद ख्यालिराम, दिनेश संचालन रामकिशन ख्यालिया ने किया। अंत में समिति के अध्यक्ष गणपतराम ख्यालिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।