Share

हैलो बीकानेर,अविनाश आचार्य,सादुलपुर। रक्षा बंधन मानव जीवन में पवित्र संकल्प धारण करने का पावन पर्व है यह भाई बहिन के पवित्र प्रेम का पर्व होने के साथ ही आत्मा व परमात्मा के अटूट बंधन का प्रतीक भी है उक्त विचार प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय सेवा केन्द्र में ब्रह्मकुमारी शोभा बहन ने रक्षा बंधन पर व्यक्त किए। उन्होने कहा कि यह पर्व मानव को योगी की भांति पवित्र जीवन जीने व सर्वदा सेवा भावी बने रहने की स्मृति दिलाता है वहीं युवा विधायक मनोज न्यांगली ने रक्षा बंधन की शुभ कामनाऐं देते हुए भाईयों को बहनों की रक्षा करने एवं बहनों को भाईयों के प्रति शुभ भावनाऐं रखने की प्रेरणा दी। इस मौके सेवा केन्द्र की सेवा भावी बहन पूनम, कीर्ती व पूनम खींची ने अतिथियों सहित उपस्थित समस्त भाई-बहनों को आत्मीय भाव से रक्षा सूत्र बांधकर मंगलकामनाऐं अभिव्यक्त की तथा बालिका काजल,नेहा व चीकू ने सुन्दर राखी गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। शिक्षक अनिल शास्त्री ने रक्षा बंधन के पौराणिक व लौकिक महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान एडवोकेट बृजमोहन शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जीवन में पवित्रता धारण करने की बात कही। सेवा केन्द्र की ओर से युवा विधायक मनोज न्यांगली, शशीकांत मीणा, ईश्वरीप्रसाद सोनी, मदनलाल वर्मा, प्रताप भोजाणिया, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद आदि को ईश्वरीय सौगात भेंट की।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page