hellobikaner.in

Share

बीकानेर, hellobikaner.in BSNL बीकानेर द्वारा डिजिटल इंडिया मे BSNL की भूमिका व अन्य जानकारी के जनता के मध्य प्रचार-प्रसार के लिए एक रैली का आयोजन किया गया।

 

 

इस रैली एन. राम, महाप्रबंधक (व्य.क्षेत्र) बीकानेर के नेत्रत्व मे कार्यलय महा प्रबंधक पब्लिक पार्क से महत्मा गांघी मार्ग होकर पब्लिक पार्क तक सभी अधिकारी /कर्मचारी /फ्रेचाईजी मे भाग लिया. एन. राम, महाप्रबंधक (व्य.क्षेत्र) बीकानेर ने बताया की कोविड लॉकडाउन मे BSNL ने उपभोक्ता की डिमांड पर फाईबर कनेक्शन तुरंत लगाये गये।

 

 

जिससे “वर्क फ्रोम होम” व आन लाईन क्लासेस वालो को हेल्प मिली, अब आत्म निर्भर भारत के तहत 4G तकनीक का भारतमे निर्मित उपकरण का ने परीक्षण कर लिया गया है , जिसके द्वरा अब बीकानेर मे 4G मोबाईल सिग्नल / सेवाये जल्दी ही मिलेंगी ।

 

भारत सरकार ने अब BBNL के स्वमित्व वाली सभी ग्राम पंचायतो की ओप्टिकल फाईबर केबल मे BSNL को भारत फाईबर कनेक्शन देने के लिये कहा है ,जो की जल्दी ही शुरु होग़ा । महा प्रबंचक (प्रचालन) ओ.पी खत्री द्वरा बताया गया की BSNL की मोबाईल, व भारत फाईबर कनेक्शन अन्य प्राईवेट कम्पनियो से सस्ते है और सेवाये भी बहुत अच्छी है , व भविष्य मे उपभोक्ताओ को अधिक सेवाये देने मे तत्पर रहेगा ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page