hellobikaner.com

Share
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क hellobikaner.com, बीकानेर। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्यण सेवा संघ एवं वैष्णव ब्राह्यण नवयुवक मंडल बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में रामावत समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 का आयोजन रेलवे ग्राउंड में किया जा रहा है। अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि मंगलवार को शिव शंकर इलेवन और वैष्णव प्रांतीय जयपुर की टीमों ने दोनों लीग मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

 

 

संरक्षक कपिल रामावत ने बताया कि पहला मैच शिव शंकर इलेवन बनाम स्टार सिटी तारानगर के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिव शंकर इलेवन टीम के करण वैष्णव और युवराज वैष्णव की शानदार पारी की बदौलत 204 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इसमें युवराज वैष्णव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 64 रन और करण वैष्णव ने 26 गेदों पर 52 रन जड़ दिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार सिटी तारानगर की टीम 135 रन ही बना सकी। इस मैच में युवराज वैष्णव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

 

खेलमंत्री सचिन रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा मैच वैष्णव प्रांतीय जयपुर बनाम कपिल मुनि के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वैष्णव प्रांतीय जयपुर के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 165 रन बनाए। टीम के शुभम वैष्णव ने 61 और अशोक स्वामी ने 45 रनों की जानदार पारी खेली। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कपिल मुनि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। लगातार विकेटों के पतन होने से पूरी टीम 61 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस मैच में शुभम वैष्णव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

 

कोषाध्यक्ष द्वारका प्रसाद रामावत ने बताया कि मैच के मैन ऑफ द मैच विजेता खिलाडियों को रामावत समाज अध्यक्ष बृजमोहन रामावत, सुरेश रामावत, नंदू रामावत, संरक्षक महेंद्र साध, मनीष रामावत ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सचिव राजेश सांडवा ने बताया कि बुधवार से प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होंगे। 29 मार्च को पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला मंगलम इलेवन बनाम बालाजी इलेवन तथा दूसरा मुकाबला नत्थूसर इलेवन बनाम वैष्णव प्रांतीय जयपुर के मध्य खेला जाएगा।

 

 

सहकोषाध्यक्ष दिनेश रामावत ने बताया 30 मार्च को पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला वैष्णव वॉरियर्स बनाम जस्सूसर स्पोट्स के बीच तथा दूसरा भोलेनाथ इलेवन बनाम शिवशंकर इलेवन के मध्य खेला जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page