हैलो बीकानेर। राजस्थान के पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश के हुए खुलासे की जांच SOG से करवाने व जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग को लेकर आज जिलेभर में सांकेतिक धरना दिया जा रहा है। बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में दिए गए सांकेतिक धरने में सर्वसमाज और सर्वदलीय समिति की ओर से दिए जा रहे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए है।
देहाज भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सहीराम दुसाद ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा पकड़े गए दो बदमाशों ने रामेश्वर डूडी की साजिश का खुलासा किया था, लेकिन इस गंभीर मामले में सरकार द्वारा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। इसी के विरोध में आज जिलेभर के उपखण्डों पर सर्वदलीय धरना दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर इस धरने के बाद भी सरकार कोई प्रभावी कदम नहीं उठता है तो 23 सितंबर को जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन महापड़ाव दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां कोई बीजेपी-कांग्रेस का सवाल नहीं है आमजन का सवाल है और आमजन अपने स्वाभिमान के लिए जागकर यहां धरने पर पहुंचा है। यह सर्वदलीय व सर्वसमाज का धरना है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह दायित्व बनता है कि वो आमजन रक्षा करें चाहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष का मामला हो या चाहे आमजन का।
रामेश्वर डूडी प्रकरण : आज जिलेभर में सांकेतिक धरने, 23 सितंबर को अनिश्चितकालीन महापड़ाव, देखे वीडियो
HELLO BIKANER ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಸೋಮವಾರ, ಸೆಪ್ಟೆಂಬರ್ 16, 2019
आपको बता दें कि रविवार को राज्य सरकार ने डूडी की हत्या की साजिश की जांच SOG से करवाने व डूडी की सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी करने की बात कहीं थी, लेकिन सर्वसमाज की मांग है कि डूडी को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाई जाए व हत्या की साजिश की जांच एसओजी से करवाई जाए। साथ ही सरकार इन दोनों मांगों को जब तक लिखित में नहीं देती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडूी की हत्या की साजिश की जांच एसओजी से करवाने व डूडी को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग को लेकर सोमवार को जिलेभर के उपखण्डों पर भी सांकेतिक धरने दिए गए। जिसमें लूनकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, नोखा, खाजूवाला में बड़ी संख्या में लोग धरने पर पहुंचे और इन दोनों मागों को पूरजोर से उठाया।