बीकानेर। संकल्प नाट्य समिति द्वारा वरिष्ठ रंगकर्मी, लेखक, शायर, नाट्य निर्देशक स्व. आनंद वि. आचार्य की स्मृति में त्रि-दिवसीय नाट्य समारोह का आगाज कल दिनांक 19.02.2020 को होगा।
रंग-आनंद नाट्य समारोह का शुभारंभ स्व. आनंद वि. आचार्य के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ववलन के साथ होगा। रंग-आनंद नाट्य समारोह के प्रथम दिन 19.02.2020 को यूनिवर्सल थियेटर एकेडमी, जयपुर के द्वारा केशव गुप्ता के निर्देशन में जयवर्द्धन लिखित हास्य नाटक ‘दरोगा जी चोरी हो गई’ का मंचन किया जायेगा।
यूनिवर्सल थियेटर एकेडमी, जयपुर की टीम दिनांक 18.02.2020 को शाम रेल द्वारा बीकानेर रेल्वे स्टेशन पहुँची टीम का आयोजन समिति के अभिषेक आनन्द आचार्य, प्रदीप भटनागर, सुरेश आचार्य, वसीम राजा ‘कमल’ और दीपाशुं पाण्डे द्वारा स्वागत किया गया। रंग-आनंद समारोह के दुसरे दिन दिनांक 20.02.2020 को नव जन जागृति विचार कल्याण संस्थान, बीकानेर द्वारा सुरेश आचार्य के निर्देशन में मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘ठाकुर का कुंआ’ से प्रेरित नाटक We the people’ का मंचन होगा।
रंग-आनंद नाट्य समारोह के समापन पर अंतिम दिन नवयुवक कला मण्डल, बीकानेर द्वारा स्व. आनन्द वि. आचार्य के लिखित एवं वरिष्ठ नाट्य निर्देशक सुरेश हिन्दुस्तानी के निर्देशन में नाटक ‘काया में काया’ का मंचन किया जायेगा। विदित रहे दिनांक 21.02.2020 को स्व. आनंद वि. आचार्य का जन्म दिवस भी है।