हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। श्रीरंगा धरणीधर पंचायती ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी को लेकर संगठन द्वारा इस पर विचार विर्मश के लिए शनिवार को एक बैठक आयोजन बगीची में प्रस्तावित की गई थी।
लेकिन संरक्षक भंवरलाल, मंगलचंद एवं श्रीनारायण रंगा व अन्य पदाधिकारियों के निर्देश पर यह बैठक स्थगित कर आगामी 11 अगस्त को रखी गई है। इसी बीच एक पक्ष ने बिना बैठक करे और विचार विर्मश किये ही एक नई कार्यकारिणी का गठन कर अध्यक्ष व सचिव नियुक्त कर दिये। जो एकदाम गलत व गैरकानूनी है। उन्होंने इस तरह का कृत्य कर समाज को गुमराह किया है।
उन्होने समाज के लोगों को धोखे में रखकर ये कृत्य किया इससे स्वजातीय एकता और गतिशीलता को बड़ा धक्का लगा है। पूर्व सचिव शक्ति रंगा ने बताया कि एक पक्ष सिर्फ सत्ता पर काबिज व अपनी प्रतिष्ठता दिखाने के लिए समाज के साथ इतना बड़ा धोखा किया है जबकि इनके पास बहुमत जैसी बात ही नहीं है।
पूर्व अध्यक्ष का कार्यकाल 29 जुलाई को समाप्त होने के बाद शनिवार को एक बैठक कर इसमें यह तय किया जाता कि आगामी अध्यक्ष कौन होगा कैसे काम करेंगे सब पर चर्चा होनी थी। लेकिन एक पक्ष के लोगों ने बिना किसी बैठक के ही अध्यक्ष व सचिव घोषित कर दिया है।
लेकिन हम श्रीरंगा धरणी धर पंचायती ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का संगठन कि लिए 11 अगस्त को एक मीटिंग रखी गई है। जिसमें आगामी तीन साल के लिए कौन अध्यक्ष व सचिव रहेेंगे और क्या रुप रेखा होगी इस पर विचार विर्मश किया जायेगा।