बीकानेर, कोलायत, धर्मेश पुष्करणा। आज श्रीकोलायत की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्री कोलायत और राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय झझु में डॉ अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्वाइन फ्लू व मौसमी बीमारियों से बचने के लिए दवाइयां वितरित की गई । डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि इनके पास से दो प्रकार की गोली है कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए लाल रंग की गोली खिलाई गई तथा कक्षा 6 से 12:00 तक के बच्चों के लिए नीले रंग की गोली खिलाई गई । इन गोलियों का सेवन करने से मौसमी बीमारियां व जो अभी स्वाइन फ्लू के नाम से बीमारी चल रही है उससे बचा जा सकता है ।
डॉक्टर अनिल वर्मा ने इस बीमारी के लक्षण भी बच्चों को बताएं जैसे कि नाक से पानी बहना , गले में दर्द होना , आंख से पानी पड़ना ,सर्दी – जुकाम होना बुखार आना आदि बाते बताई ।
साथ ही इस अवसर पर बच्चों को शपथ दिलाई गई कि वह किसी भी प्रकार के तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे तथा गुटखा , बीड़ी , सिगरेट आदि का सेवन नहीं सीखेंगे ।