Share
हैलो बीकानेर न्यूज़। भारत की अग्रणी सोलर पावर प्रोजेक्ट डवलपमेंट कंपनी Rays Power Experts है जिसके पोर्टफोलियो में 450 मेगावॉट से अधिक कैपेसिटी वाले सोलर पावर प्लांटस् है। Rays Power Experts अपनी संचालन क्षेत्रों में लोगों को  रोजगार के अवसर प्रदान करने के माध्यम से उनकी सामाजिक स्थिति में सुधर लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अब तक Rays Power Experts ने बीकानेर में 750 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं, जहां कंपनी के 150 मेगावाट के सोलर पावर प्लांटस् चल रहे हैं और आने वाले वर्षों में और अधिक अवसर प्रदान करने की योजना बना रहा हैं। Rays Power Experts के निदेशक, राहुल गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि बीकानेर में दो सोलर पाक्र्स है गजनेर सोलर पार्क और कोलायत सोलर पार्क जो करीब 675 एकड़ भूभाग में फैले हैं, और 50 से अधिक प्रोजेक्टस् के लिए 150 मेगावाट विद्युत का उत्पादन कर रहे हैं। इन दोनों सोलर पार्क की वजह से वे न केवल बेहतर जिंदगी जी रहे है अपितु अपने बच्चों को अच्छा शिक्षण प्रदान कर रहे हैं तथा अपने परिवारों के लिए एक नए भविष्य की रचना कर पाने में समर्थ हो सके हैं।
कोलायत स्थित rays सोलर पार्क एक विशेष पार्क है। सरकार द्वारा जेएनएनएसएम स्थापित करने के बाद भारत के सोलर इण्डस्ट्री में यह अपनी तरह का पहला मॉडल है। Rays Power Experts इस परिकल्पना को भारत में पेश करने वाली पहली कम्पनी है, और अन्य डेवलपर प्रेरित होकर इसे अपना रहे हैंं। यह सोलर पार्क 230 एकड़ भूभाग में फैला है तथा इसकी विद्युत उत्पादन क्षमता 55 मेगावाट है तथा राजस्थान और गुजरात के 15 से भी अधिक डेवलपर्स ने वर्ष 2016 तक इसमें अपना निवेश किया है।
गजनेर मे rays सोलर पार्क भारत में अपनी तरह के सबसे बड़े सोलर पार्कों में से एक है। इसमें भारत और विदेशों के 50 से अधिक डेवलपर्स ने निवेश किया है। Rays Power Experts ने कोलायत की बड़ी सफलता के बाद गजनेर सोलर पार्क का निर्माण किया। डेवलपर्स के आश्चर्य के लिए, करीब 80 मेगावाट परियोजनाओं को संकल्पनाबद्ध किया गया और 14 महीने के रिकॉर्ड समय में इन्हें शुरू किया गया। यह सोलर पार्क उच्च पीएलएफ दरों पर काम करता है। गजनेर सौर पार्क ने गुणवत्ता के लिए एक बैंचमार्क स्थापित किया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page