Share

अजमेर। RBSE 12th Result 2019  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर बारहवीं के विज्ञान व वाणिज्य वर्ग का परिणाम 15 मई अपराह्न 4 बजे जारी किया जाएगा। बोर्ड प्रशासन ने रिजल्ट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पहला परिणाम बारहवीं विज्ञान का जारी होगा। इसके साथ वाणिज्य वर्ग का नतीजा जारी किया जाएगा। बोर्ड ने दोनों रिजल्ट एक साथ जारी करने की तैयारी कर ली है।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित समय से पूर्व परिणाम जारी करने और देश के कुछ अन्य राज्यों के परिणाम जारी होने के मद्देनजर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी इस साल पिछले साल के मुकाबले जल्दी परिणाम जारी करने की कवायद शुरू कर दी थी। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार बारहवीं विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम तैयार हो चुका है। बोर्ड की ओर से दोनों परिणाम 15 मई को जारी किया जाएगां। सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग में 2 लाख 60 हजार 617 विद्यार्थी और वाणिज्य वर्ग में 42 हजार 146 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षाएं सात मार्च से दो अप्रेल तक ली गई थी।

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

बीकानेर के इस मोहल्ले में नाला जाम होने से गन्दा पानी आया सड़क पर, देखे वीडियो

कार और मोटरसाइकिल की टक्कर, एक की मौत

About The Author

Share

You cannot copy content of this page