यपुर hellobikner.in कोरोनाकाल के बाद हुई राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल के कॉन्फ्रेंस हाल में 10वीं का परिणाम घोषित किया।
आप निचे दिए गए लिंक पर भी अपना परिणाम देख सकते है…
http://rajasthan-10th-result.indiaresults.com/rj/bser/class-10-result-2022/result.asp
http://rajasthan.indiaresults.com/bser/default.htm
या
आप अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते है।
इस साल कुल रिजल्ट 82.89 प्रतिशत रहा। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 84.38 रहा, जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 81.62 है। पिछले साल कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए थे और बोर्ड का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा था। यह बोर्ड इतिहास में सबसे ज्यादा था, ऐसे में इस बार का रिजल्ट इससे कम ही रहा है।
सेकेंडरी परीक्षा के लिए इस वर्ष 10 लाख 36 हजार 626 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं आट्र्स, साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट्स पहले ही घोषित किए जा चुके हैं।