हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com बीकानेर । प्रदेश में हाल ही में हुई आठवी बोर्ड की परीक्षा के बाद बुधवार सुबह शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला परिणाम ऑनलाइन जारी करेंगे। यह जानकारी राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्विट कर दी है।
मंत्री कल्ला ने बताया है की आठवी बोर्ड की परीक्षा में कुल 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया है। कल यानि 17 माय को दोपहर 12 ऑनलाइन इस परीक्षा का परिणाम जारी किया जायेगा।
आप इस लिंक पर आठवीं बोर्ड का परिणाम देख सकते है …
https://rajshaladarpan.nic.in/Class5th_8thExam/Home/Result.aspx
http://rajasthan.indiaresults.com/rcse/default.htm
आठवीं बोर्ड परीक्षा, 2023 का परीक्षा परिणाम दिनांक 17 मई 2023 को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा।
आठवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया है।— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) May 16, 2023
निदेशक गौराव अग्रवाल ने बताया कि शिक्षा मंत्री निदेशालय के हेरिटेज भवन में परिणाम जारी करेंगे। दोपहर बाद जारी करेंगे। इस मौके पर मंत्री 2 सफल विद्यार्थियों से दूरभाष पर वार्ता भी करेंगे