हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। श्री जैन महाविद्यालय ,बीकानेर में आरकैट परिचय और जागरूकता सत्र का आयोजन हुआ। बीकानेर डिवीज़न मेंटर दीपेश रामावत ने छात्रों को आरकैट कोर्स की उपयोगिता समझाते हुए आगामी दिनों में आयोजित होने वाले क्विज-ए-थॉन (छात्रवर्ती परीक्षा) के रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने कोर्सेज को छात्रों के लिये उपयोगी माना, महाविद्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम झाझरिया ने कोर्सेज को जॉब ओरिएंटेड और स्किल डेवलप्मेंट में उपयोगी बताया।
सूचना प्रोद्धोगिकी और संचार विभाग, बीकानेर के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आरकैट के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कोर्सेज AI/ML, Mechine lerning, AR/VR, cloud computing..इत्यादि में रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी rcat.rajasthan.gov.in से प्राप्त कर सकते है.