hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय ,बीकानेर में आरकैट परिचय और जागरूकता सत्र का आयोजन हुआ। आरकैट, बीकानेर डिवीज़न मेंटर दीपेश रामावत ने छात्रों को आरकैट कोर्स की उपयोगिता समझाते हुए आगामी दिनों में आयोजित होने वाले क्विज-ए-थॉन ( छात्रवृत्ति परीक्षा) की जानकारी दी।

 

 

 

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नंदिता सिंघवी ने राज्य सरकार के रोज़गारपरक प्रयासों की सराहना करते हुए कोर्सेज को छात्रो के लिये उपयोगी माना। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा. विनोद कुमारी ने कोर्सेज को जॉब ओरिएंटेड और स्किल डेवलप्मेंट में उपयोगी बताया। कार्यक्रम अधिकारी डां हिमांशु काण्डपाल ने छात्रो को कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन कर अपने कौशल को विकसित कर रोजगार के क्षेत्र में सफल होने की सलाह दी।

 

सूचना प्रोद्धोगिकी और संचार विभाग, बीकानेर के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आरकैट के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कोर्सेज AI/ML, Mechine lerning, AR/VR, cloud computing..इत्यादि में रजिस्ट्रेशन की जानकारी rcat.rajasthan.gov.in से प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में महाविद्यालय कि 180 छात्राए और अंजू सांगवा एवं सुनीता बिश्नोई उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page