hellobikaner.com
Share

बीकानेर hellobikaner.com वैश्विक महामारी के इस दौर में लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में आमजन की हर संभव मदद के लिए 24 घंटे तत्परता से कार्य किया जा रहा है। लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को सरकारी मदद समय पर मिले इस पर भी नजर रखी जा रही है गोदारा ने आज गुरुवार को गांवो व महाजन कस्बे में पार्टी के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए।

विधायक गोदारा ने आज खींचिया, जामसर, उत्तमदेसर, राजासर उर्फ करणीसर, मना फसर, राजपुरा हुड्डान गांवो में मास्क बांटने का कार्य किया व लोगों से संयम रखने की अपील की तथा ग्रामीणों को कहा कि इस महामारी में जनता को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी तथा ग्रामीण जन अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें । क्योंकि इस महामारी का बचाव ही उपचार हैं।

इसके बाद सुमित गोदारा ने महाजन कस्बे में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। कस्बे में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विधायक गोदारा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र सरकार ने सक्रियता से कोरोना संकट में ग्रामीणों व श्रमिक परिवारों को आर्थिक मदद मुहैया करवाई है। गोदारा ने कहा कि क्षेत्र के लूणकरणसर नापासर, कालू महाजन आदि कस्बों में दौरा करने के बाद अब अन्य गांवों में भी पहुंच कर आमजन की परेशानी को सुना जाएगा। कार्यकर्ताओं ने विधायक गोदारा को कस्बे के श्रमिकों को मनरेगा मैं काम दिलवाने की मांग उठाई।

जिस पर विधायक ने मौके पर ही विकास अधिकारी से फोन पर बात कर काम चाहने वाले श्रमिकों को काम देने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कस्बे में अशुद्ध जल आपूर्ति होने, बंद पड़े कुएं को चालू करवाने सहित कई मामले रखें। विधायक ने सैनेटाइजर मास्क वितरण करते हुए कोरोना से बचाव के लिए हर समय सावधानी रखने की अपील की। कृष्ण कुमार पारीक ,माणकचंद प्रजापत, सूर्य प्रकाश सारस्वत, रामकिशोर स्वामी ,कैलाश पुरोहित ,सीताराम हलवाई, भैराराम ,नवरत्न बोहरा ,बनवारी बोहरा प्रेम रतन नाई आदि कार्यकर्ता  व ग्रामीणजन मौजूद थे ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page