hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहनआचार्य, hellobikaner.com सादुलपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लि० मे समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद कार्य चल रहा है। जिसमे 5 जनवरी तक राजगढ़ में 1913 कृषको से 38797-50 क्वि० रू. 30,08 लाख, नवा भैंसली में 158 कृषकों से 3514.50 क्विंटल रूपए. 2. 73 लाख एवं रजपुरिया उपकेन्द्र में 309 कृषको से 6708.50 कि रूपए 5.20 लाख कुल 49020-50 क्विटल रुपये 38 करोड़ दो लाख की खरीद 2380 कृषको से ही चुकी है।

 

 

समिति के अध्यक्ष गणपत राम ख्यालिया ने पत्रकारों को बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीद 29 जनवरी 2023 तक जारी रहेंगी राजफैंड के द्वारा 6 जनवरी 2023 से पंजीयन की सीमा 20 प्रतिशत ओर बढ़ाई गई। श्री ख्यालिया ने कृषकों से आह्वान किया कि वे अपनी गिरदावरी, जमाबंदी, बैक पास बुक, आधार कार्ड एवं जन आधार कार्ड लेकर ई मित्रा से पंजियन करवाले। सभी कृषकों से मूंग खरीद का भुगतान आनलाईन 23 दिसम्बर तक कर दिया गया है। बाकी भुगतान करने की कार्यवाही की जा रही है।

 

 

कृषक अपना मूंग साफ सुथरा करके खरीद केन्द्र कृषि उपज मण्डी राजगढ़, गौण मण्डी भीमसाना एवं नवा भैसली पर लेकर आवे पंजीयन के बाद सूचना कृषक के मोबाइल नम्बर पर आने के बाद 10 दिवस तक तुलवाई करवा सकते हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page