हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहन आचार्य , hellobikaner.com राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव कामाण जौहड़ी सोनगरी स्थित मनरेगा के तहत कार्य जारी है हर रोज की भांति पहले मनरेगा श्रमिकों का मेट के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना होता है एवं उसके बाद में श्रमिकों को टोस्क के आधार पर कार्य दिया जाता है यहां पर निरीक्षण करने पर 64 श्रमिकों के नाम अंकित होना बताया एवं लगभग 40 श्रमिकों की उपस्थिति होना बताया।
मेट रणवीर सिंह पुत्र चंद एवं योगेश पुत्र जयप्रकाश ने बताया की हर रोज ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने में बहुत ही समस्या आ रही है जिसे बड़े ऊंचे टिले एवं वृक्षों के ऊपर चढ़कर उपस्थिति दर्ज करनी पड़ती है जो बहुत ही चिंता का विषय है कभी-कभी पूरे दिन ही उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाती इसलिए मनरेगा श्रमिक बैठे रहते हैं।
उपस्थिति दर्ज नहीं होने के कारण कभी आते नहीं है एवं कभी अपने घर चले जाते हैं बहुत ही चिंता का विषय है अतः ग्रामीणों एवं मनरेगा श्रमिकों की मांग है की एक बार उपखंड के कामाण जौहड़ी सोनगिरी स्थित श्रमिकों का औचक निरीक्षण किया जाए एवं उपस्थिति ऑनलाइन अपडेट समस्या को हल किया जाए ताकि गांव में मनरेगा विकास कार्य सुचारू रूप से जारी रखें एवं श्रमिकों को राहत प्रदान की जाए।