रिलायंस जियो ने जब ये घोषणा की है कि अब जियो यूजर्स दूसरे नेटवर्क यानि नॉन जियो यूजर्स पर फ्री बात नहीं कर सकते तब से जियो यूजर्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन रिलायंस जियों के आधिकरीक ट्विटर अकाउंट से एक ट्विट किया गया है जिससे जियो यूजर्स को राहत मिल सकती है।
रिलायंस जियो के आधिकरीक ट्विटर अकाउंट में लिखा गया है कि अगर किसी ने 09 अक्टूबर से पहले रिचार्ज करवाया हुआ है वह अपने प्लान के खत्म होने तक दूसरे नेटवर्क यानि नॉन जियो यूजर्स पर फ्री कॉल कर सकता है लेकिन जब यह प्लान खत्म हो जाएगा तब उस यूजर्स को दूसरे नेटवर्क यानि नॉन जियो यूजर्स पर बात करने के लिए रिचार्ज करवाना पड़ेगा।
हम आपको बता दे कि ट्राई ने जब आईयूसी को 2017 में 14 पैसे से घटाकर 6 पैसे कर दिया था तब कहा कि साल के आखिर तक इसे 0 किया जा सकता है। अगर ट्राई आईयूसी चार्ज को 0 पैसे कर देगा तो वापिस जियो यूजर्स नॉन जियो यूजर्स को फी में कॉल कर सकेगा। हांलाकि जियो से जियो फ्री कॉल जारी रहेगी।
An important update for all Jio users. pic.twitter.com/TR04y92wmC
— Reliance Jio (@reliancejio) October 10, 2019