चूरू( मदन मोहन आचार्य) निकटवर्ती ग्राम सहजूसर में बुधवार को पूर्व विधायक भालू खान की 18वीं बरसी के अवसर पर आयोजित समारोह में गांव के 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को शॉल ओढा कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कक्षा 10 व 12 में 65% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। पिछले दो साल में केन्द्र व राज्य सरकार में सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं ओर युवतियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के बुजुर्ग एवं पूर्व सरपंच बृजलाल शर्मा ने की। उन्होंने पूर्व विधायक भालू खां के जीवन पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि डॉ. खानू खां बुधवाली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस अवसर पर भालू खां के विधायक काल को बहुत सराहा और कहा कि मैं भरतपुर का प्रभारी हूं और पूर्व विधायक भालू खां की विधानसभा में कहीं बात पर खुश हूं कि कायम रहे सो कायमखानी। वो विधानसभा में अपनी बात पर अडिग रहते थे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आज इस कार्यक्रम में बुजुर्गों, छात्र-छात्राओं और युवाओं का जो सम्मान किया गया, इसके परिणाम सकारात्मक होंगे और बच्चों में पढ़ाई के प्रति लगाव बढ़ेगा। इससे गांव प्रगति करेगा। इस अवसर पर शेरखान मलकाण, महासचिव, चूरू जिला कांग्रेस, आजम अली खान, आबिद, भंवरु खान, हबीब खान, भीवांराम शर्मा, प्रेमाराम शर्मा, रामेश्वर मेघवाल, सही राम मेघवाल, तुलसाराम नायक, मुस्ताक शाह, रामप्रताप नायक, रक्षपाल सिंह गोदारा, यासीन खान, नजीर खान, आजम खान, भंवरु खान, अमजद खान, नैमुद्दीन, अयूब खान, बशीर खान, मनोहर खान रिजवान, अयूब खान, आर्यन, आसिफ खान, महबूब अली खान, नवाब खान, इस्लाम, अकरम, गनी खान, साहिल, समीर, अनीश सहित गणमान्य लोग मौजूद थे। संचालन अध्यापक अकबर शेरखान ने किया। आयोजक शमशेर खान,वरिष्ठ अध्यापक ने सभी का आभार व्यक्त किया।