गोचर पायतन के लिए जहां भी में मेरी आवश्यकता होगी मैं हमेशा तैयार हूं – विधायक व्यास
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। ‘जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन नहींÓ पृथ्वी पर अगर मनुष्य को जीने के लिए सबसे जरुरी कोई पेय पदार्थ है तो वो है जल, जल के बिना दुनिया को कोई जीव जीवित नहीं रहा सकता। राजस्थान के बीकानेर शहर में गर्मी ज्यादा ही रहता है। इस तपती गर्मी में शहर के नत्थूसर गेट के बाहर भैरू कुटिया के पास ठन्डे शीतल जल की परिकल्पना को साकार किया बीकानेर मूल के कोलकाता निवासी छंगानी परिवार ने।
बीकानेर शहर के भैरू कुटिया के पास 1998 में बनी छंगाणी प्याऊ की प्याऊ का आज स्वर्गीय पुनीदेवी धर्म पत्नी प्रेमरतन छंगाणी ( उर्फ़ पोला महाराज, कोलकाता) की याद में उनके पुत्र भैरू रतन, मोहन लाल (लाली) और ललित कुमार छंगानी नवीनीकरण करवाया। इस छंगाणी प्याऊ जीर्णोद्धार उद्घाटन पंडित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) , बीकानेर पश्चिम विधानसभा के विधायक जेठानंद व्यास और बीकानेर व कोलकाता से पधारे गणमान्य जनों के हाथों हुआ।
इस अवसर पर पुजारी बाबा ने कहा की जिस स्थान पर इस छंगाणी प्याऊ जीर्णोद्धार हुआ है वह स्थान बड़ा ही सिद्ध स्थान है। इस कारण इस छंगाणी प्याऊ का महत्त्व बढ़ जाता है। स्वर्गीय पुनीदेवी धर्म पत्नी प्रेमरतन छंगानी ( उर्फ़ पोला महाराज, कोलकाता) की याद में उनके पुत्रों ने नवीनीकरण करवाया। ऐसे पुन्य के काम से सबको प्रेरणा मिलेगी और भगवान से यही प्रार्थना रहेगी की छंगाणी परिवार से ऐसे पुन्य के काम और करवाते रहे।
इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा की स्वर्गीय प्रेमरतन छंगाणी ( उर्फ़ पोला महाराज, कोलकाता) परिवार ने आज शीतल जल के लिए छंगाणी प्याऊ का आज जीर्णोद्धार करवाया है। इसके लिए मैं छंगाणी परिवार का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूँ। छंगाणी परिवार बीकानेर के प्रवासी है और कोलकाता में रहते हुए इन्होने बीकानेर के इस पिछड़े क्षेत्र की चिंता की और यहाँ में शीतल जल प्याऊ के लिए सोचा इसलिए धन्यवाद देता हूँ। मैं इनसे यह आशा करता हूँ की आगे भी यह परिवार ऐसे पुन्य के काम बीकानेर में करें।
विधायक व्यास ने कहा कि आज जो पुनीत कार्य मंगलचंद जी के परिवार के सदस्य स्व. प्रेमरतन जी छंगाणी के पुत्र द्वारा किया गया और इस कार्य में मुझे सम्मलित किया गया इसके लिए मैं इनका आभार व्यक्त करता हूं। इन्होंने कहा है कि मैं ऐसे और भी काम बीकानेर में करना चाहता हूं इसके लिए मेरे से समय मांगा गया है तो इसके लिए मैं हर व्यक्त तैयार हूं। इस प्रकार बीकानेर के जो प्रवासी भाई है जो बाहर जाकर मेहनत कर रहे है और बीकानेर के बारे में चिंता कर रहे है। इसके लिए बीकानेर की पूरी जनता इनकी ऋणी है बीकानेर की जतना की ओर से मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।
गोचर के बारे में विधायक ने कहा…
विधायक व्यास ने कहा की मुझे अभी मदनगोपाल जी गोचर भुमि के बारे में बताया, गोचर और पायतन बचनी चाहिए। इसके लिए ये जो प्रयास कर रहे है उनके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। मोहता परिवार बराबर सहयोग कर रहा है। इसके लिए मैंने पहने भी कहा है और आज भी कह रहा हूं की गोचर पायतन के लिए जहां भी में मेरी आवश्यकता होगी मैं हमेशा तैयार हूं। बाकि विधायक कोटे के बात हुई अगर यहां विधायक कोटा लग सकता है तो मैं अवश्य यहां लगाऊंगा। इसके लिए कोई कमी मेरी तरफ से नहीं रहेगी।
इस अवसर छंगाणी परिवार के मोहन लाल (लाली) ने भावुक होते हुए कहा की मैं अपने पिताजी स्वर्गीय प्रेमरतन छंगाणी ( उर्फ़ पोला महाराज, कोलकाता) के बारे में क्या कहूँ। मेरे पुजारी बाबा यहाँ खड़े है मैं इनके सामने बोलने लायक नहीं हूँ। आप सब का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहे हमने कचोरी बेच कर पूरे विश्व में बीकानेर का नाम रोशन किया है। इनके आशीर्वाद से ऐसे सुन्दर और पुन्य के काम होते रहे। हम जैसे लोग को बीकानेर से बाहर रहते है इनके सहयोग और आशीर्वाद से बीकानेर में पुन्य के काम करने की प्रेरणा मिलती रहे। मैं बाबा जी और विधायक से आशीर्वाद और प्रेरणा चाहूँगा की मैं अपने माताजी और पिताजी की याद में कुछ और कर सकूँ। इस मौके पर पधारे सभी गणमान्य जनों का मैं आभार व्यक्त करता हूँ।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित पुजारी बाबा और विधायक व्यास सहित गणमान्य जनों सफा और शोल पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान मंच पर उपस्थित गणमान्यजनों ने स्वर्गीय प्रेमरतन छंगाणी ( उफऱ् पोला महाराज, कोलकाता) के साथ बीते यादगार स्मरण सुनाये।
कार्यक्रम के दौरान पंडित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) , बीकानेर पश्चिम विधानसभा के विधायक जेठानंद व्यास, पंडित नन्द लाल छंगाणी, झंवर लाल छंगाणी, ब्रज रतन छंगाणी, पंडित आनंद छंगाणी, पंडित गोपाल भादाणी, दाऊ लाल ओझा, हुकुमचंद ओझा, के के छंगाणी, सत्य नारायण छंगाणी (कोलकाता), मोहल लाल (लाली छंगाणी, कोलकाता) , श्याम सुन्दर छंगाणी, श्री लाल छंगाणी, भैरू रतन छंगाणी, ललित छंगाणी (कोलकाता) , ललित छंगाणी (कोलकाता) और एडवोकेट सुरेश मोहता और मंगलचंद जी छंगानी परिवार के सदस्यों सहित पुष्करणा समाज के कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।