बीकानेर। बीकानेर आकाशवाणी से आरटीआई के तहत जवाब मांगे गए हैं। ये जवाब वरिष्ट साहित्यकार देवकिशन राजपुरोहित ने मांगे हैं। राजपुरोहित ने सूचना के अधिकार के तहत 2015 से लेकर अब तक आकाशवाणी के क्रिया-कलापों का ब्यौरा मांगा है। उन्होंने हिन्दी व राजस्थानी भाषा के कवियों के से करवाए गए काव्य पाठ तथा उनके नाम, पते, नंबर, रिकॉर्डिंग तिथि, प्रसारण तथा मानदेय की जानकारी मांगी है।
वहीं साहित्यकारों के आलेख/कहानी पाठ, साक्षात्कार की जानकारी मांगते हुए इन सबके नाम, पते, मोबाईल नंबर, मानदेय, रिकॉर्डिंग तिथि व प्रसारण की तिथि सहित सभी प्राथमिक सूचनाएं मांगी गई है।