Share
जयपुर । आमेर के पास स्थित हाथी गांव में आने वाले पर्यटकाें से बुधवार को  17 हजार 650 रुपये की आय हुई है।
उप वन संरक्षक, चिड़ियाघर, जयपुर श्री सुदर्शन ने बताया कि बुधवार से हाथी गांव घूमने आने वाले भारतीय पर्यटकों से 50 रुपये एवं विदेशी पर्यटक से 300 रुपये प्रति व्यक्ति राशि ली जाएगी । हाथी गांव में टूरिस्ट के प्रवेश  रेट से सम्बंधित यह प्रस्ताव हाथी वेलफेयर सोसायटी की मीटिंग में लिया गया है ।
 सुदर्शन ने बताया कि बुधवार अपरान्ह 1 बजे तक देशी एवं विदेशी पर्यटकों से 17 हजार 650 रुपये की आय प्राप्त हो चुकी है। यह राशि हाथी वेलफेयर सोसायटी के अकाउंट में जमा करवाई जायेगी जो कि हाथी गांव के विकास में काम आयेगी।
इससे पूर्व हाथी गांव पर्यटन विभाग के अधीन था जिसमें हाथी गांव घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए प्रवेश निःशुल्क था, अब यह वन विभाग के नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि हाथी गांव के विकास के लिए ही पर्यटकों से कुछ राशि ली जा रही है ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page