बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर ऋषि कपूर को उनकी बेबाक बयानी के लिए जाना जाता है। ट्विटर पर उनकी मौजूदगी आए दिन कोई न कोई नया बवाल खड़ा किए रहती है। अब इंडियन क्रिकेट टीम के फाइनल में जाकर पाकिस्तान का सामना करने की खबर आई, तो वह भावनाओं में बह गए और अपने लिए नई मुसीबत खड़ी कर ली।
14 जून को जैसे ही पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की खबर पुख्ता हुई, ऋषि कपूर ने एक ऐसा ट्वीट कर डाला, जो पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स के गले नहीं उतरा। उन्होंने लिखा, ‘बधाई हो पाकिस्तान! तुम फाइनल में आ गए? बेहतरीन! हमारे नीले रंग में तुम्हें रंगे देखकर खुशी हो रही है। अब नीले-पीले होने के लिए तैयार हो जाओ। हम तुम्हें पूरा नीला कर डालेंगे!’
Congratulations Pakistan! You enter finals? Wow! Good to see you wearing our colour BLUE! Get ready to be BLUED now! We will BLUE you away!
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 14, 2017
यह भी पढ़े : बांग्लादेश पर जीत बाद सहवाग का मजाकिया दादा-पोता ट्वीट फिर से सुर्खियों में!
उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी नसीहत देते हुए एक अच्छी टीम मैदान में उतारने को कहा और भारत को पाकिस्तान का बाप कह के सम्भोधित किया.
PCB. Cricket team bhejna please.Earlier Hockey ya Kho Kho team bhejin thin. Kyon ki 18th June(Fathers Day) Baap khel raha tumhare saath lol!
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017
उन्होंने साथ ही अपने एक ट्वीट में राजनितिक मुद्दों को छेड़ते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद को जड़ से ख़त्म करने को कहा.
Achcha choddo yaar. Tum log Jeeton aur hazaaron Baar jeeton sirf Terrorism bandh kar do yaar. Mujhe haar manzoor hai. We want peace and love
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017
और जब उनकी ट्वीटस की पाकिस्तान की जनता ने जमकर आलोचना की तो उन्होंने कहा की 18 जुन को सब सामने आ जायेगा.
Ye sab tum sab ko pata chalega 18 ko. He who laughs, laughs the last. O sorry angrezi Hai,tum kya samjho! Idiots https://t.co/W2Mu25NT1o
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017