Rnb Global University Bikaner

Rnb Global University Bikaner

Share
बीकानेर । आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी (Rnb Global University) बीकानेर में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव स्प्री – 2020 का आयोजन किया गया। इस समारोह की शुरुआत 30 जनवरी को हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन राजस्थान के निदेशक मगन बिस्सा थे।
प्रख्यात पर्वतारोही मगन बिस्सा ने विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा खेल खेलने और खेलों के माध्यम से अपने शारीरिक स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने 1984 में किए गए माउंट एवरेस्ट अभियान के बारे में भी विस्तार से बताया। विद्यार्थी मगन बिस्सा के जीवन अनुभवों को सुनकर बहुत प्रेरित हुए।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ रोहित कुमार मिश्रा और संयोजक सुनील भारद्वाज ने बताया कि स्प्री – 2020  में कई इंडोर तथा आउटडोर खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें क्रिकेट फुटबॉल, वॉलीबॉल, शॉट पुट, लोंग जंप, स्नूकर, टेबल टेनिस, तथा फ़ुटबाल शामिल है। विश्व विद्यालय के समस्त छात्रों ने इन खेलों में सक्रियता पूर्वक भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के खेल समारोह का आयोजन किया जाता है, जिससे विद्यार्थी ना केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनते हैं बल्कि जीवन के हर पहलू में अनुशासन भी सीखते हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page