चूरू,जितेश सोनी । राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किये गये नये वैक्सीन रोटा वायरस का जिला स्तरीय शुभारम्भ जिला प्रमुख हरलाल सहारण के द्वारा मातृ शिशु अस्पताल, चूरू में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहां कि दस्त रोग शिशुओं के लिये गम्भीर रोग है, यह नई वैक्सीन शिशुओं को दस्त रोग से बचाव के लिये प्रभावी होगी। उन्होंने बताया कि एक वर्ष से कम वर्ष की आयु में होने वाले दस्त रोग में 40 प्रतिशत दस्त रोग रोटा वायरस के कारण होता है। इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुनील जान्दू ने बताया कि यह पूर्णतया सुरक्षित वैक्सीन है, जिसकी पांच बुद की खुराक शिशुओं को 6 सप्ताह 10 सप्ताह व 14 सप्ताह पर पिलाई जायेगी। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में रोटा वायरस वैक्सीन के शामिल हो जाने से अब शिशुओं को 09 जानलेवा बीमारीयों से निजात मिलेगी। शुभारम्भ कार्यक्रम में डाॅ ईकराम हुसैन, डाॅ सुनील शर्मा, नर्सिग अधीक्षक बजरंग हर्षवाल स्वास्थ्य निरीक्षक मुकारब खां, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संग्राम सिंह, लियाकत अली, योगेश सिंह, हेमराज शर्मा, कपिल जान्दू सहित प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।