Share
बीकानेर।  रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरूधरा अपने सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ाते हुए 11 बालिकाओं का सत्र 2019-20 का शैक्षणिक भरण पोषण करने का जिम्मेवारि ग्रहण की।
क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि नत्थूसर बास क्षेत्र मे स्थापित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत् 11  बालिकाओं को एक कार्यक्रम के अंतर्गत रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य, अध्यक्ष पुनीत हर्ष, रोट्रेक्ट चेयरमैन अमित व्यास, क्लब सचिव अधिवक्ता नितिन चूरा द्वारा छात्राओं की वर्ष भर की स्कूल तथा बोर्ड फीस, उनकी शाला की पोशाक, बैग तथा अन्य सभी तरह की स्टेशनरी सामग्री व अन्य उपयोगि समान जो वर्ष भर उपयोग मे आएंगे बच्चियों को उपलब्ध भेंट किये।
आयोजन अवसर पर रोटेरियन आनंद आचार्य ने बच्चो का मोटीवेशन स्पीच देते हुए बेहतर परिणाम करने के सुगम तरीको के साथ सेवा करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम रोट्रैक्ट विनय हर्ष, शाला प्रबंधन समिति के संयोजक दिनेश सांखला, शैतान सिंह ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम के संयोजक रहे क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी ने बताया कि आज के प्रोजेक्ट में स्कूल की 11 बच्चियों को चुना गया और उन बच्चियों के पूरे साल होने वाले शिक्षण खर्च को क्लब द्वारा वहन किया गया है, जिसमे कार्यक्रम के अंत मे शाला की प्रधानाध्यापिका श्रीमति अल्का अग्रवाल  द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया तथा रोट्रेक्ट मरूधरा के इस अनुकरणीय कार्य के लिए बारम्बार शुभकामनाएँ दी।
आयोजन मे रोट्रेक्ट मरूधरा के सदस्य कार्यक्रम के सहसयोजक उमाकांत व्यास, कोषाध्यक्ष मुकुंद व्यास, आगामी अध्यक्ष दवेंद्र तंवर, अमित आचार्य, दुष्यंत आचार्य, पुष्पेन्द्र सोढा, राहुल गहलोत, मणिशंकर छंगाणी ने शिरकत की।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page