Share

प्रतियोगिता का बेस्ट बेस्टमैन दामोदर पुरोहित रहा तो बेस्ट बॉलर अनुराग उपाध्याय को दिया गया

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikanwr.in, बीकानेर। पुष्करणा फ्रेंड्स क्लब के तत्वावधान में 24 फरवरी को स्थानीय धरणीधर खेल मैदान में आयोजित हुई पुष्करणा प्रीमियर लीग सीजन प्रथम का आज फाइनल मुकाबला खेला गया।

 

यह फाइनल मुकाबला रघुनाथ अंचलेश्वर और रॉयल बिग्गा के बीच खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल बिग्गा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 165 रनों का स्कोर रॉयल बिग्गा के सामने रखा। रॉयल बिग्गा के सुभम पुरोहित ने शानदार 68(48) रनों की पारी खेली।

रघुनाथ अंचलेश्वर ने 165 रनों का पीछा करते पांच विकेट खो कर 163 रन ही बनाए। रघुनाथ अंचलेश्वर के नवदीप छंगाणी ने 54(51) रनों की पारी खेली। इस तरह यह फाइनल मुकाबला रॉयल बिग्गा ने मात्र एक रन से जीत लिया। दामोदर पुरोहित को मैन ऑफ द मैच के रूप में 2100 रुपए का पुरुस्कार प्रदान किया गया।

आयोजक सुनील, आदित्य, दिनेश और राजेश ने बताया की आज के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, कथा वाचक महेंद्र व्यास, समाजसेवी विनोद व्यास, भाजपा नेता महेश व्यास, मनीष पुरोहित (नटसा), श्याम पुरोहित,डॉ अनिल हर्ष, नवल कल्ला, नागपुर के नवल केवलिया और पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

आयोजकों ने बताया की विजेता टीम को 31 हजार रुपए और विजेता ट्रॉफी दी गई तो उप उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए उपविजेता ट्रॉफी दी गई।

 

रॉयल बिग्गा के सुभम पुरोहित को पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए 5100 रुपए और ट्रॉफी प्रदान मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। दामोदर पुरोहित को प्रतियोगिता का बेस्ट बेस्टमैन का खिताब के रूप में 2100 रुपए और ट्रॉफी दी गई। अनुराग उपाध्याय को प्रतियोगिता के बेस्ट बॉलर के खिताब के रूप में 2100 रुपए व ट्रॉफी प्रदान की गई।

 

आयोजन समिति ने इस प्रतियोगिता में समस्त सहयोगियों का सम्मान किया वही पूरी प्रतियोगिता में कमेंट्री और पुरुस्कार वितरण समारोह का संचालन कपिल देव हर्ष द्वारा किया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page