Hello Bikaner

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com,                       श्रीगंगानगर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हर पल निभा रही है। आर.पी.एफ. की मुस्तैदी एवं त्वरित कार्यवाही से यात्रियों के छुटे सामान को सकुशल वापस लौटाया गया साथ ही लावारिस एवं नाबालिग बच्चों को भी सकुशल सुपुर्द किया गया।

 

 

 

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के तहत 8 जुलाई को जयपुर रेलवे स्टेशन पर 1 नाबालिक लड़की को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चाईल्ड हैल्प लाइन जयपुर को एवं 30 जून को अलवर रेलवे स्टेशन पर 1 लावारिस लड़के को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चाईल्ड हैल्प लाइन अलवर को सुपर्द किया।

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन अमानत के तहत 9 जुलाई को गाडी संख्या 12974 में यात्रा कर रहे यात्री द्वारा जल्दबाजी में दूसरी गाड़ी में बैठ जाने के कारण कीमती सामान को रेलवे सुरक्षा बल जयपुर द्वारा एवं 30 जून को गाडी संख्या 20978 वंदे भारत में ऑटोमेटिक दरवाजे बंद होने से यात्री का कीमती बैग छूट जाने पर रेलवे सुरक्षा बल जयपुर द्वारा सही सलामत यात्री को सुपुर्द किया।

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत 6 से 12 जुलाई तक उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में अलग अलग गाड़ियों एवं स्टेशनों पर भीड़ में जेब तराशी का प्रयास कर रहे कुल 5 आरोपियों को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु रारेपु को सुपुर्द किया गया। इसी तरह ऑपरेशन डिग्निटी के तहत रेसुब द्वारा 5 जुलाई 2023 को रेलवे स्टेशन जोधपुर पर तीन मानसिक बीमार/विक्षिप्त व्यक्तियों को अपना घर आश्रम भिजवाया गया।

 

 

 

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक विजय शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशों में रेलवे यात्रियों की संरक्षित एवं सुरक्षित यात्रा के लिए कटिबद्ध है एवं इसके लिए रेल सुरक्षा बल लगातार हमेशा तत्पर है। यात्रियों से निवेदन है कि सुरक्षा संबंधी किसी भी घटना पर उपस्थित रेलवे अधिकारियों/कर्मचारियों को सूचना दें या हेल्पलाइन नंबर 139 पर तुरंत सूचित करें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page