Share
हैलो बीकानेर न्यूज़ । रविन्द्र मंच और राजस्थान ललित कला अकादमी  द्वारा 60वी वार्षिक प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी 15.03.2019 को जयपुर में आयोजित की गई । इस प्रदर्शनी में प्रदेश भर के 101 कलाकारों के 120 चित्र और मूर्तिशिल्प प्रदर्शित की गई । इस प्रदर्शनी के लिए  243 कलाकारों की 723 कृतियाँ प्राप्त हुई थी । यहाँ प्रर्दशित  कृतियों का चयन इन्ही मेसे निर्णायक मंडल ने किया । चयनित कृतियों में से दस कलाकारों की कृतियों को पच्चीस पच्चीस हजार का नगद पुरुस्कार प्रदान किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा, और वरिष्ठ कलाकार श्री हिम्मत शाह रहे ।
प्रर्दशनी में बीकानेर की शिल्पकार श्रीमती रुचिका जोशी द्वारा निर्मित मूर्ति expection v/s reality  को पुरुस्कार के लिए चयनित किया गया । श्रीमति रुचिका जोशी द्वारा निर्मित मूर्ति ब्लू पोट्री में बनाई गई आजतक की बनाई गई पहली मूर्ति है । इस मूर्ति में महिला के जीवन की हकीकत और उसके सपने के बीच का द्वंद प्रर्दशित किया गया ।

हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

श्रीमती रुचिका के सम्मानित होने शब्दश्री साहित्य की अध्यक्ष मोनिका गौड़, अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सविता गौड़, जिलाध्यक्ष मोनिका शर्मा,श्री सर्व ब्राह्मण महासभा के संभाग अध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत, भगवान परशुराम सर्किल निर्माण समिति के अध्यक्ष लालचंद सारस्वत, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती शोभा सारस्वत, सुरभि पांडे, उजास के अध्यक्ष दिलीप पूरी, बीकानेर ब्राह्मण समाज के संभाग सयोंजक के के शर्मा, परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष मनीष गौड़, हेमंत भारद्वाज आदि ने खुशी जताई ओर उन्हें बधाई प्रेषित की ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page